एक बार घर पर जरूर बनाएं ये 'गुजराती स्वीट डोसा'...

एक बार घर पर जरूर बनाएं ये ‘गुजराती स्वीट डोसा’…

नई दिल्ली। आपने मसाला डोसा तो बहुत खाया होगा लेकिन क्या आपने चखा है गुजराती स्वीट डोसा का स्वाद। यह बनाने में बेहद आसान है, लेकिन इसका स्वाद उम्दा है। अगर आप भी बनाने चाहते हैं स्वीट डोसा तो यह है इसकी रेसिपी…एक बार घर पर जरूर बनाएं ये 'गुजराती स्वीट डोसा'...इस छुट्टूी पर कुछ नया ट्राय करने का न हो मन तो आप गुजराती स्वीट डोसा बनाकर अपनी फैमिली वालों को सरप्राइज कर सकते हैं। ये बनने में बेहद आसान हैं और जल्दी भी बन जाएगा। तो आइए आज हम आपको बताते है कि गुजराती स्वीट डोसा आप अपने घर में बिना किसी के मदद के कैसे बना सकते हैं…

कितने लोगों के लिए : 2 – 4

समय : 30 मिनट से 1 घंटा

मील टाइप : वेज, ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

1 स्ट्रॉबेरी

आइसिंग शुगर, गार्निशिंग के लिए

6 अंजीर, टुकड़ों में कटा हुआ

आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर

आधा छोटा चम्मच नमक

2 छोटा चम्मच गुड़

3 छोटा चम्मच केले का पेस्ट

आधा कर नारियल, किसा हुआ

1 कप बाजरा, भींगा हुआ

1 कप कुट्टू के बीज, भीगे गिए

विधि : 

– भीगे हुए कुट्टू के बीज, बाजरा, कसा नारियल , केले का पेस्ट, पिसी हुई इलायची, सेंधा नमक और पिसे हुए गुड़ को मिलाकर घोल बना लें।

– इस घोल को 15 से 20 मिनट तक रख दें।

– अब हल्की आंच में एक पैन गर्म करें। इस पर तेल डालें और तैयार बैटर को डोसे की तरह पैन में फैला लें।

– जब यह सिकने लगे तो इसके ऊपर कटे हुए अंजीर रखें और पैनकेक को रोल कर लें।

– पूरी तरह सिकने के बाद इसे आंच से उतार लें।

– तैयार पैनकेक को प्लेट में रखें और आइसिंग शुगर छिड़ककर सर्व करें।

आप चाहे तो इसे टमाटर की चटनी के साथ भी खा सकते है या फिर आप नारियल की चटनी के स्वाद भी इसका स्वाद चक्ख सकते है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com