एक्जिट पोल ने खिला दिया प्रदेश मेें कमल का फूल
यूपी के विधानसभा के चुनाव के एक्जिट पोल तो प्रदेश को केसरिया रंग में रंगने के लिए तैयार हैं। अधिकतर एक्जिट पोल भाजपा को सबसे अधिक सीट पर जीत हासिल करने का दावा कर रहें हैं। एक्जिट पोल से जहां एक तरफ भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गयी है, वहीं अन्य पार्टियों ने इन एक्जिट पोल को सिरे से नकार दिया है।
न्यूज एक्स का एक्जिट पोल
भाजपा- 185-190
सपा- 120-130
बीएसपी- 80-90
अन्य- 8
वहीं वीएमआर का एक्जिट पोल भी भाजपा की बढ़त दिखा रहा है।
भाजपा-190 -210
सपा- 110- 130
बीएसपी- 57-74
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features