ये सारा मामला तब शुरू हुआ था जब केतन ने कंगना पर उनकी फिल्म रानी लक्ष्मी बाई बायोपिक चुराने के लिए कानूनी नोटिस भेजा था। केतन का कहना था कि कंगना ने उनकी फिल्म चुराने की कोशिश की है।
बता दें कि केतन ने रानी लक्ष्मीबाई पर फिल्म की घोषणा जून 2015 में की थी। उस वक्त कंगना भी इस फिल्म का हिस्सा थीं और उन्हें भी फिल्म की कहानी दी गई थी मगर कुछ समय बाद दोनों के बीच मतभेदों के चलते कंगना इस फिल्म से अलग हो गईं।
इसके बाद कंगना ने अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की घोषणा की जिसे ‘बाहुबली’ जैसी सफल फिल्म लिख चुके विज्येंद्र प्रसाद ने लिखा है। केतन का आरोप है कि इस फिल्म में कंगना ने उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट इस्तेमाल की है।