एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट और एमजी हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट की कीमतों की हुई घोषणा, जानें कीमत ..

नई MG Hector 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दे ये कार इंडियन मार्केट में 6 और 7 सीटर वेरिएंट में आती है। वहीं ये कार लग्जरी दिखने के साथ -साथ पहले से और भी अधिक सुरक्षित है। इतना ही नहीं इसमें कुल 11 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही एंटरटेनमेंट के लिए 14 इंच की एचडी पोर्ट्रेट स्क्रीन दी गई है और इसमें Adas लेवल 2 दिया गया है। एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट और एमजी हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट की कीमतों की घोषणा हो गई है, जो 14.71 लाख रुपये से लेकर 22.42 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक हैं।

डिजाइन

इस फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव ये किया गया है, इसमें बड़े पैमाने पर डायमंड-स्टडेड पैटर्न क्रोम ग्रिल, जो MG का कहना है कि स्कॉटलैंड में प्रसिद्ध Argyle डिज़ाइन पैटर्न से प्रेरित है। इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर बंपर, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, हेक्टर बैजिंग और बूट लिड की लंबाई पर चलने वाला रिफ्लेक्टर भी है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं।

इंटिरियर

केबिन के अंदर की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 14 इंच का पोर्ट्रेट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले भी मिलता है।  इसके स्क्रीन में आप 360 डिग्री कैमरे का बेहतर विजिबिलिटी प्राप्त कर सकते हैं। 360 डिग्री कैमरा को 2 डी या फिर 3 डी ऑप्शन में यूज कर सकते है।

इंजन

इंजन की बात करें तो MG Hector फेसलिफ्ट में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। वाहन निर्माता कंपनी ने ने DCT और माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट को बंद कर दिया है। वहीं एसयूवी एक डुअल-टोन और छह मोनो-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। पहले वाला स्टारी ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट होगा, जबकि मोनो-टोन विकल्पों में कैंडी व्हाइट, हवाना ग्रे, ग्लेज रेड, ऑरोरा सिल्वर, स्टाररी ब्लैक और एक नया ड्यून ब्राउन पेंट जॉब शामिल होगा।

कीमत

MG Hector Style – 14,72,800 रुपये है। MG Hector Smart MT – 16,79,800 रुपये है। MG Hector Smart CVT -17,98,800 रुपयेहै। MG Hector Smart AMT – 19,05,800 रुपये है।MG Hector Smart Pro MT – 17,98,800 रुपये है। MG Hector Smart Pro AMT – 20,09,800 रुपये है। MG Hector Sharp Pro MT – 19,44,800 रुपये है। MG Hector Sharp Pro CVT – 20,77,800 रुपये है। MG Hector Sharp Pro AMT – 21,50,800 रुपये है। MG Hector Savvy Pro CVT – 21,50,800 रुपये है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com