झारखंड। झारखंड के रांची में एयर एशिया के फ्लाइट में सवार 174 यात्री उस वक्त बाल-बाल बच गए जब फ्लाइट के टेकऑफ के समय ही उससे एक पक्षी टकरा गया। बिरसा मुंडा हवाईअड्डे के सूत्रों के मुताबिक, विमान पायलट ने विमान को उतारने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाए। यह फ्लाइट रांची से नई दिल्ली जा रही थी।
ये भी पढ़े: फिर होगी राजनीति, फिर बहेंगी खून की नदियां, पीएम मोदी की इस एक गलती का हर्जाना पुरे देश को पडेगा भरना…!
फ्लाइट के आपातस्थिति में उतरने से उसके ब्लेड को नुकसान पहुंचा है और घटना के बाद विमान से धुंआ निकलते देखा गया। यात्रियों को आपातकालीन दरवाजे से बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़े: कब हुयी मिस इंडिया से नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘डेट’ और कब हुआ इनका ब्रेकअप….क्या आपको पता है?
इससे पहले 12 जुलाई को ही एयरएशिया के एक विमान में आसमान में ही एक यात्री ने आपातकालीन दरवाजे को खोलने की कोशिश की थी, जब यह विमान बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उतर रहा था। यात्री को बाद में गिरफ्तार कर मानसिक चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features