एशिया में नए युद्ध की आहट, चीन ने ताइवान के पास तैनात किए 58 फाइटर जेट

एक तरफ जहां अमेरिका और चीन टैरिफ को लेकर आमने-सामने हैं। वहीं, दूसरी ओर ड्रैगन ने ताइवान के खिलाफ शिकंजा और भी कस दिया है। हाल ही में अमेरिका ने चिंता जाहिर की थी कि ताइवान के खिलाफ चीन कोई नापाक चाल चल सकता है।

इसी बीच ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि चीन ने उसके देश के आसपास के हवाई क्षेत्रों में 58 चीनी लड़ाकू विमानों और नौ चीनी नौसैनिक जहाजों का पता लगाया है। इनमें से 45 विमानों ने मध्य रेखा को पार कर लिया और ताइवान के उत्तरी, मध्य, दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी एडीआईजेड (एयर डिफेंस पहचान क्षेत्र) में प्रवेश किया।

चीन की कार्रवाई पर फ्रांस ने भी जताई चिंता
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीनी विमानों और नौसैनिक जहाजों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। इससे पहले बुधवार को ताइवान ने 38 चीनी विमानों का पता लगाया था, जिनमें से 28 ने मध्य रेखा को पार कर लिया था और ताइवान के मध्य और दक्षिण-पश्चिमी एडीआईजेड में प्रवेश किया था।

फ्रांस ने भी अपनी 2025 की राष्ट्रीय रणनीतिक समीक्षा में चीन की सैन्य गतिविधियों पर चिंता जताई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की ताइवान के आसपास की सैन्य गतिविधियां क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ा रही हैं।

ताइवान में चल रहे सैन्य अभ्यास से चीन नाराज
बता दें कि स्व-शासित द्वीप ताइवान ने 10 दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरू किया है। राजधानी ताइपे के हवाई अड्डे के पास HIMARS और पैट्रिएट जैसे मिसाइल सिस्टम तैनात किए हैं। ये डिफेंस सिस्टम चीन के संभावित हमले को देखते हुए तैनात किए गए हैं।

लिबर्टी टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ताइवानी वायु सेना ने शुक्रवार को सौंगशान हवाई अड्डे के पूर्व में एक नदी के पास भी पैट्रियट मिसाइल सिस्टम तैनात की थी। गौरतलब है कि ताइवान की इस कार्रवाई से चीन बेहद नाराज है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com