रविवार को एशियाई खेल 2018 में भारतीय  महिला कबड्डी टीम ने शानदार आगाज़ किया. महिला टीम ने जापान को 31 अंक के विशाल अंतर से हराया और मुकाबला 43-12 से अपने नाम कर अगले दौर में प्रवेश किया. महिला टीम ने आधे घंटे के भीतर पूरी जापान टीम को तीन बार आल आउट कर दिया.
इस मैच में भारत की तरफ से कप्तान पायल चौधरी, लेफ्ट डिफेंडर साक्षी कुमारी, रणदीप और रितु ने काबिले तारीफ़ प्रदर्शन दिखाया. मैच के दौरान जापान की टीम पर भारत शुरू से ही हावी दिखा. भारत ने तेज शुरुआत करते हुए 4-0 की बढ़त बनाई. लेकिन जापान ने वापसी करते हुए स्कोर 4-5 किया.
जापान के इस जवाब में भारत की अनुभवी डिफेंडर साक्षी मलिक ने तेजतर्रार रेड मारकर जापान की पूरी टीम को दबाव में लाकर खड़ा कर दिया. इसका परिणाम यह रहा कि जापान की टीम वापसी नहीं कर पाई और भारत ने पहला हाफ 19-8 से अपने नाम किया. इसके बाद दूसरे हाफ में भारत जापान से काफी आगे रहा. इस तरह भारत ने अपना पहला मैच 43-12 के विशाल अंतर से जीत लिया. भारतीय महिला कबड्डी का अगला मुकाबला 20 अगस्त को थाईलैंड से होगा.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					