सोनम कपूर चंद घंटो में आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. मुंबई में शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. दूल्हा, आनंद आहूजा की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. डार्क बेज रंग की नेहरू कॉलर शेरवानी में आनंद का परफेक्ट ग्रूम स्टाइल नजर आ रहा है. शेरवानी पर रूबीज बीडिड ग्रूम ज्वैलरी में आनंद शाही दूल्हे के अंदाज में बेहतरीन दिख रहे हैं.
शादी पंजाबी तरीके से हो रही है. शादी सोनम कपूर के मासी के बंगले पर हो रही है. वो दुल्हन के लिबास में पहुंच चुकी हैं. सोनम जिस गाड़ी से मासी के घर पहुंची उसे अंदर काले रंग के पर्दे से कवर किया गया था. कुछ ही देर में शादी की रस्में शुरू होंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर शाम तक शादी का जश्न होगा. संगीत की तरह शादी में भी बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगने की उम्मीद है. आनंद के बाद दुल्हन के रूप में सोनम की फोटो भी सामने आ गई है. वो बेहद शानदार लुक में नजर आ रही हैं.
बहन सोनम की शादी के लिए अंशुला कपूर भी रेडी हो चुकी हैं. शादी पर ये ट्रेडिशनल लुक उनके अब तक के लुक्स में से सबसे खूबसूरत नजर आ रहा है.
शादी में कौन-कौन है मेहमान?
संगीत की तरह शादी फंक्शन में भी बॉलीवुड के सितारे मेहमान के तौर पर शामिल होंगे. मुंबई में जश्न देर शाम तक चलने की उम्मीद है. अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता के साथ पहुंच चुके हैं. सोनम की बेस्ट फ्रेंड जैकलीन भी पहुंच चुकी हैं.
सोमवार को संगीत में जुटे थे सितारे
इससे पहले सोमवार मुंबई के सनटेक BKC में संगीत सेरेमनी हुई. इसमें बॉलीवुड के तमाम दिग्गज कलाकार शामिल हुए. रेखा, रानी मुखर्जी, जैकलीन फर्नांडिस, शिल्पा शेट्टी, करण जौहर सब पहुंचे. कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फरहा खान के पैर में फ्रैक्चर हो गया है, इसके बावजूद वो सोनम के संगीत में पहुंचीं. फंक्शन के लिए ड्रेस कोड इंडियन फेस्टिव शेड्स ऑफ वाइट रखा गया है.
पार्टी में सोनम ने आनंद के साथ डांस भी किया. संगीत-मेहंदी सेरेमनी में दूसरे सितारों ने भी डांस किया.
संगीत में क्या पहना था सोनम ने
सोनम ने वाइट और गोल्डन लहंगा पहना था. लहंगा फैशन डिजाइनर संदीप खोसला और अबू जानी ने डिजाइन किया है. सोनम ने इसके साथ नेकलेस, झुमके, मांगटीका और कड़ा पहना. आनंद गोल्डन कुर्ते में नजर आए.