भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाईं. 22 साल की सिंधु को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. जापान की वर्ल्ड नंबर-2 अकाने यामागुची वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु की चुनौती ध्वस्त करने में कामयाब रहीं.
सिंधु ने पहला गेम जीतकर शानदार शुरुआत की, लेकिन संघर्षपूर्ण मुकाबले में वह 20 साल की यामागुची से पार नहीं पा सकीं. सिंधु यह मैच 21-19, 19-21, 18-21 से हार गईं. अब तक 10 मुकाबलों में यामागुची ने चौथी बार सिंधु पर जीत हासिल की.
रविवार को फाइनल में यामागुची का मुकाबला पिछली चैंपियन वर्ल्ड नंबर-1 चीनी ताइपेई की ताइ जु यिंग से होगा. उन्होंने वर्ल्ड नंबर-7 चीन की यूफेई चेन को 21-15, 20-22, 21-13 से हरा फाइनल में जगह बनाई.
सिंधु के सेमीफाइनल तक का सफर
-सेमीफाइनल में सिंधु को जापान की अकाने यामागुची ने 19-21, 21-19, 21-18 से हराया
-क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 20-22, 21-18, 21-18 से हराया
-प्री-क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल 21-13, 13-21, 21-18 से हराया
-पहले दौर में सिंधु ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 20-22, 21-17, 21-9 से हराया
उधर, भारत के पुरुष एकल खिलाड़ी एचएस प्रणॉय को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-16 प्रणॉय को अंतिम-8 दौर के मुकाबले में चीन के हुआंग यूजियांग के हाथों 20-22, 21-16, 23-21 से हार मिली.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features