सिडनी| ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान स्टीव वॉ के बेटे ऑस्टिन का चयन अंडर-19 विश्व कप के लिये चुनी गयी 15 सदस्यीय टीम में हुआ है. अंडर-19 विश्व कप न्यूजीलैंड में अगले साल 13 जनवरी से तीन फरवरी तक खेला जायेगा.
जैसन सांघा टीम के कप्तान है और ऑस्टिन के अलावा टीम में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड के बेटे विल सदरलैंड को भी जगह मिली है जो इसके उपकप्तान है. पिछले साल अंडर-17 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में ऑस्टिन ने नाबाद शतक लगाया था. इस साल श्रीलंका का दौरा करने वाली अंडर-19 के भी वह सदस्य थे.
पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस टीम के कोच होंगे जबकि पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स उनके सहायक होंगे.ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में भारत के खिलाफ 14 जनवरी को होने वाले मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगा. इस ग्रुप में जिम्बाब्वे और पपुआ न्यू गिनी की टीमें भी शामिल हैं.
गौरतलब हो कि मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. विश्व कप का आयोजन 13 जनवरी से तीन फरवरी तक होना है. भारत ने तीन बार यह खिताब जीता है. भारत के अलावा आस्ट्रेलिया ने भी इतनी बार यह खिताब जीता है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features