गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए केंद्रीय अनुबंध में निलंबित पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर के अलावा केमरन बेनक्रॉफ्ट नाम नहीं हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 12 महीने के प्रदर्शन के आधार पर 2018.19 सत्र के लिए 20 खिलाड़ियों को अनुबंध दिए हैं. इनमें पांच नए खिलाड़ी शामिल हैं.
तेज गेंदबाज जे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाय के अलावा हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस और विकेटकीपर एलेक्स कारे अनुबंध पाने में सफल रहे हैं. नए टेस्ट कप्तान टिम पेन और बल्लेबाज शॉन मार्श की भी वापसी हुई है, जबकि तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड, स्पिनर एडम जांपा , हरफनमौला हिल्टन कार्टराइट और विकेटकीपर मैथ्यू वेड के नाम नदारद हैं.
स्मिथ और वॉर्नर एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से निलंबित हैं, जबकि केमरन बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध है.
अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची
एस्टन एगर, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, पीटर हैंडस्कॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, मिशेल मार्श, टिम पेन, मैट रेनशॉ, जे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, बिली स्टानलेक, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाय
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features