वनडे सीरीज में 4-1 से हार और टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी के नतीजे के साथ भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम आज अपने घर वापस लौट गई है. हैदराबाद में खेला गया टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ऑउटफील्ड गीली होने के कारण रद्द हो गया था. इसी के साथ ही कोहली और वॉर्नर को टी-20 की ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी.
आज होगा एशिया कप में भारत-पाक हॉकी टीम का महामुकाबला…
स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए भारत को उनकी शानदार मेजबानी करने के लिए धन्यवाद कहा है.
डेविड वॉर्नर ने अपनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘फिर से एक बार हमारी मेजबानी करने के लिए शुक्रिया भारत. हम सभी को आपके देश आकर क्रिकेट खेलना हमेशा बहुत अच्छा लगता है. कल रात हैदराबाद में मैच रद्द होने का दुख है, लेकिन उम्मीद है कि अगले साल आपसे फिर मुलाकात होगी.’
गौरतलब है कि वनडे सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले डेविड वॉर्नर का बल्ला टी-20 सीरीज में नहीं चला. डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हैं, ऐसे में यह उनका दूसरा घर है. हैदराबाद में वॉर्नर के फैंस को उनसे एक बढ़िया पारी की उम्मीद थी. लेकिन, मैच नहीं हो पाया. अब वॉर्नर अगले साल आईपीएल 11 में नजर आएंगे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features