बता दें कि बीजेपुर में उपचुनाव कांग्रेस एमएलए सुबल साहू के निधन के बाद कराया गया, इस सीट पर उनकी पत्नी रीता साहू बीजू जनता दल से प्रत्याशी थीं। यहां बीजेपी, बीजेडी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर थी।
इस जीत के बाद बीजद कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा ‘बीजद पर भरोसा करने के लिए जनता का शुक्रिया। मुझे यकीन है कि हम 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हम जबरदस्त जीत हासिल करेंगे।’
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 लोकसभा चुनाव के तहत पार्टी का जनाधार मजबूत करने के लिए राज्य में कई रैलियां कर चुके हैं। वहीं बीजेदी पिछले 17 सालों से राज्य की सत्ता पर काबिज है। ऐसे में इस हार से बीजेपी की राह 2019 के लिए और मुश्किल हो गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features