लखनऊ। ओडिशा में पीएम मोदी द्वारा तीन तलाक पर दिए बयान के बाद अब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर कुछ लोगों के मुंह बंद हैं और जो लोग चुप बैठे हैं वो अपराधियों की तरह हैं।
सोमवार को पूर्व पीएम चंद्रशेखर पर लिखी गई पुस्तक के विमोचर के लिए पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ना सिर्फ ट्रिपल तलाक पर बोला बल्कि यूनिफार्म सिविल कोड का भी समर्थन किया। योगी ने मामले में महाभारत की द्रोपदी का उदाहरण देते हुए कहा कि तीन तलाक पर जो लोग चुप हैं वो अपराधियों के समान हैं।
उन्होंने यूनिफार्म सिविल कोड का समर्थन करते हुए कहा कि अगर देश एक है तो फिर शादी-ब्याह के लिए नियम भी एक ही होना चाहिए।
इससे पहले उन्होंने पूर्व पीएम चंद्रशेखर को याद करते हुए कहा कि समाजवाद की भावना के सच्चे वाहक कोई थे तो वो केवल चंद्रशेखर थे। उन्होंने कहा था कि अगर हमारे फौजदारी और शादी विवाह के मामले समान हैं तो फिर यूनिफार्म सिविल कोड क्यों नहीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features