मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने अपने साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव को अपने ही घर के अंदर मार्बल का चबूतरा बनाकर दफना दिया. इस महिला से आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की थी.
मेरठ में बोले मोदी, गुंडाराज खत्म करना है तो अखिलेश सरकार को हटाना है
आरोपी ने फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक दर्जनों अकाउंट बनाए थे. वह सोशल मीडिया पर खुद को अमेरिकी नागरिक बताता था. वह फेसबुक पर बराक ओबामा के साथ मुलाकात तो मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ डिनर करने का अपडेट करता था.
मोहब्बत में धोखे की दर्दनाक दास्तां
गोविन्दपुरा नगर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा ने बताया, ‘‘आरोपी उदयन दास (32) को आकांक्षा शर्मा (28) की कथित रूप से हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आकांक्षा ने अपने माता-पिता से कहा था कि वह अमेरिका में रह रही है, लेकिन जब उनका अपनी लड़की से पिछले साल दिसंबर से फोन पर बातचीत नहीं हुई, तो उन्हें संदेह होने लगा था.’’
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के बांकुरा शहर की रहने वाली इस लड़की के शव को छह घंटे की मशक्कत के बाद सीमेंट एवं कंक्रीट से आरोपी उदयन के घर में बने चबूतरे को तोड़कर निकाला गया.
खुद को आईआईटीयन बताने वाला आरोपी 12वीं तक पढ़ा
आरोपी खुद को आईआईटीयन बताता है तो कभी आईबी अफसर के रूप में अपना परिचय देता था. आकांक्षा से उसने इंडियन फॉरेन सर्विसेस के अधिकारी बनकर दोस्ती की थी. हालांकि, पुलिस की जांच में उसके सारे दावे झूठे साबित हुए. वह महज 12वीं तक पढ़ा है, लेकिन खुद के बारे में उसने फेसबुक पर बढ़ा-चढ़ाकर लिखा हुआ था.
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है फेसबुक पर खुद को वह अमेरिकी नागरिक बताता था. फेसबुक पर वह कभी बराक ओबाम के साथ सुबह की मीटिंग तो कभी शाम को ट्रम्प के साथ डिनर करने का अपडेट करता था.
बड़ी खबर: अब सोए हुए यात्रियों को जगा कर नहीं चेक किए जाएंगे रेल टिकट
उदयन हर महीने फेसबुक पर एक नया अकाउंट बनाता था और नए सिर से बात करता था. पुलिस को सोशल मीडिया पर उसके करीब 200 अकाउंट होने का पता चला है. बताते है कि वह फेसबुक पर किसी लड़की के प्रोफाइल को देखकर खुद का प्रोफाइल तैयार करता. इसमें वह खुद के महंगी कारों और लग्जरी होटल के फोटो शेयर करता था.
‘ओबामा से मिलकर लौट रहा हूं’
पुलिस ने आरोपी के फेसबुक अकाउंट की डिटेल खंगाली तो उसमें हैरान करने वाले मैसेज मिले हैं, जिसमें वह खुद को अमेरिकी नागरिक बताते हुए ओबार और ट्रम्प के करीबी होने का दावा करता था. उसके कुछ मैसेज पर नजर डाले तो
-ओबामा से मिलकर लौट रहा हूं.
-डोनाल्ड ट्रम्प के साथ डिनर करके काफी अच्छा लगा.
-अभी कार से न्यूयॉर्क जा रहा हूं.
न्यूयॉर्क में शादी का दावा झूठा
आरोपी उदयन ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया था कि उसने आकांक्षा से न्यूयॉर्क में कोर्ट मैरिज की थी. पुलिस ने उदयन और आकांक्षा के पासपोर्ट की डिटेल निकाली तो उसमें कभी भी अमेरिका जाने का सबूत नहीं मिला है. आरोपी ने लंबे समय तक आकांक्षा के परिजनों को भी उसके अमेरिका में होने के धोखे में रखा था.
कॉल गर्ल से दोस्ती
उदयन से पूछताछ में शामिल एक अधिकारी ने अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि आकांक्षा की हत्या करने के बाद भी उदयन की जीवनशैली में कोई खास बदलाव नहीं आया था. उसका लड़कियों से मिलना-जुलना जारी था. वह फेसबुक पर सक्रिय था. जांच में कॉलगर्ल से भी उसके रिश्ते होने के संकेत मिले है.
पुलिस कर रही है बयानों की जांच
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी ने शुरूआत में कहा कि उसने लड़की से भोपाल के भेल इलाके में स्थित कालीबाड़ी मंदिर में शादी की थी. बाद में उसने बताया कि उसने इस लड़की से न्यूयॉर्क में शादी रचाई थी. लेकिन जांच में पाया गया कि वह कभी न्यूयॉर्क गया ही नहीं. इसलिए उसके बयानों की सच्चाई का पता लगाने के लिए हम जांच कर रहे हैं.’