लोग अब तक ‘तनु वेड्स मनु’ को नहीं भूले हैं, जहां फिल्म की दोनों कड़ियों में कंगना जिमी शेरगिल के हाथों से निकल जाती हैं और माधवन को मिल जाती हैं और जिमी हाथ मलते रह जाते हैं। कंगना को पाने के लिए जिमी एक बार फिर कोशिश कर रहे हैं और इस बार इसके लिए वे ‘मेंटल’ बनने को भी तैयार हो गए हैं।
‘मेंटल है क्या’ में अभिनय करेंगे जिमी शेरगिल: सीधे शब्दों में बात की जाए, तो कंगना को लेकर बन रही फिल्म ‘मेंटल है क्या’ में अब जिमी शेरगिल को भी कास्ट किया गया है। कास्टिंग के फौरन बाद जिमी लंदन उड़ गए और वहां चल रहे फिल्म के शेड्यूल में शामिल हो गए। जिमी शेरगिल के इस टीम में आने के बाद यह फिल्म अब लव ट्रायंगल कही जाने लगी है। वैसे फिल्म का जॉनर हॉरर कॉमेडी माना जा रहा है, जिसमें कंगना के साथ राजकुमार राव हैं।
मेंटल है क्या की स्टार कास्ट। फोटो साभार: जागरण।
दो फिल्मों में कर चुकें हैं साथ काम: जिमी की कंगना के साथ यह तीसरी फिल्म है। ‘तनु वेड्स मनु’ से पहले जिमी ने अभिनव देव की फिल्म ‘गेम’ में कंगना के साथ काम किया था। इस हैट्रिक को लेकर जिमी खुश हैं और कहते हैं कि कंगना के साथ काम करने में हमेशा मजा आता है।