देश के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ के इस सीजन के कंटेस्टेंटस ने भी बहुत शानदार खेल खेला किन्तु आखिरकार जीत मिली तो करण कुंद्रा (Karan Kundra) की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) को. किन्तु करण को भी ‘बिग बॉस 15’ से बाहर आते ही कई सारे काम प्राप्त होने लगे हैं जिनमें ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) का नया शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) तथा एक सिंगल ट्रैक भी है जिसमें वो तेजस्वी प्रकाश के साथ दिखाई दिए हैं.

वही अब करण कुंद्रा रियलिटी शो ‘लॉक अप: बदमाश जेल अत्याचारी खेल’ के नए जेलर हैं. ऑल्ट बालाजी के ऑफिशियल अकाउंट पर साझा किए गए एक नए प्रोमो में करण को नए जेलर के तौर पर दिखाया गया है. एकता कपूर के माध्यम से निर्मित इस शो की होस्ट कंगना रनौत हैं.
वही वीडियो का आरम्भ करण ने ऐलान करते हुए किया, “शराफत किस चिड़िया का नाम है, लगता है ये सब भूल गए हैं, याद दिलाने का समय आ गया है.” तत्पश्चात सभी कंटेस्टेंटस के चेहरे स्क्रीन पर आ जाते हैं. इस पूरे वक़्त करण का चेहरा नहीं दिखाया गया तथा वो सिर्फ एक सिल्हूट के तौर पर देखे गए. तत्पश्चात, वह कैमरे के सामने आए एवं बताया कि, “आ रहा हूं मैं क्वीन के बैड एश जेल में, इन सब को लाइन पे लाने. असली अत्याचारी खेल तो अब आरम्भ होगा.” बता दे कि ‘लॉक अप’ में इस समय 14 कंटेस्टेंट हैं- निशा रावल, मुनव्वर फारूकी, पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, चक्रपाणि, सिद्धार्थ शर्मा, अंजलि अरोड़ा, बबीता फोगाट, शिवम शर्मा, सारा खान, पायल रोहतगी, तहसीन पूनावाला एवं सायशा शिंदे. वही इस शो को लेकर फैंस बहुत उत्साहित है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features