कंपकंपाती ठंड के बीच बारिश में भीगने को तैयार रहें दिल्लीवाले

दिल्लीवाले इन दिनों प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

ग्रैप-4 लागू होने के बावजूद राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं आ रहा है। स्मॉग के कारण प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज सुबह कोहरे व स्मॉग का असर देखने को मिला।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के आनंद विहार में 427, अशोक विहार में 430, आया नगर में 339, बवाना 432, बुराड़ी 410, आईटीओ 384, नेरेला 374, आरकेपुरम में 408 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

सीपीसीबी के मुताबिक शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में कमी आई है। इस दौरान हवा की गति आठ किलोमीटर दर्ज की गई। ऐसे में एक्यूआई 370 दर्ज किया गया। इसमें शुक्रवार के मुकाबले 69 सूचकांक की कमी हुई है, जोकि बेहद खराब श्रेणी है।

शनिवार को सुबह से ही कोहरे के साथ स्मॉग छाया रहा। दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन आसमान में स्मॉग की मोटी चादर लिपटी रही। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शाम को हवा की चाल चार किलोमीटर रही। इससे प्रदूषक कण और संघन हो गए।

विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल होने से स्थिति बिगड़ रही है। रविवार को हवा विभिन्न दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा चार से 4 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। वहीं, शाम को हवाएं पश्चिम दिशाओं से चलेंगी। साथ ही, सोमवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से चल सकती है।

बावाना, नेहरू नगर, रोहिणी, द्वारका सेक्टर-आठ सहित छह इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है। साथ ही, शनिवार को आनंद विहार, अशोक विहार, आरके पुरम व पंजाबी बाग समेत 23 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में रही। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 13.085 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.201 फीसदी रही। वहीं, वेंटिलेशन इंडेक्स 4000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 300 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। साथ ही, मिक्सिंग डेप्थ 1450 मीटर दर्ज की गई।

कोहरे-स्मॉग की मार, कल हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग ने राजधानी में सोमवार को हल्की बारिश के आसार जताए हैं। वहीं, शनिवार सुबह कोहरे व स्मॉग का असर देखने को मिला। इससे सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों को हुई। शनिवार को सुबह साढ़े सात बजे से आठ बजे तक सफदरजंग एयरपोर्ट पर दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई, जबकि पालम में 600 मीटर दृश्यता रही। न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com