कंपनी ने POCO F3 GT स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का किया ऐलान, जानें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

 POCO F3 GT का इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने POCO F3 GT स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। फोन को 23 जुलाई की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। लॉन्चिंग से पहले POCO की तरफ से POCO F3 GT की स्पेफिकेशन्स की जानकारी दी है, जिसके मुताबिक POCO F3 GT स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 1200 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। को पहली बार 120Hz एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट साथ पेश किया जाएगा। यह एक गेमिंग स्मार्टफोन होगा। फोन HDR 10+ सपोर्ट और DC Dimming के साथ आएगा। फोन में एक बोल्ड नई स्लिपस्ट्रीम डिजाइन मिलेगी। साथ ही फोन को एंटी फिंगरप्रिंट मैट फिनिश के साथ पेश किया जाएगा। फोन में प्रीमियम ग्लास फील मिलेगा। Poco f3 GT स्मार्टफोन में एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमिनियम एलॉय व्हील फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। POCO F3 GT में हाई Fidelity ड्यूल स्पीकर्स के साथ Doby Atmos का सपोर्ट दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स 

बता दें कि POCO F3 GT स्मार्टफोन को OnePlus Nord 2 की लॉन्चिंग के एक दिन बाद लॉन्च किया जाएगा। दोनों ही स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स एक समान है। ऐसे में Oneplus Nord 2 की POCO F3 GT से टक्कर होगी। POCO F3 GT स्मार्टफोन को भारत में 30,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन को भारत में दो कलर ऑप्शन Predator Black और Gunmetal Silver में आएगा। ऐसी उम्मीद है कि Poco F3 GT स्मार्टफोन Redmi K40 गेमिंग एडिशन का री-ब्रांडेड वर्जन होगा। फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, एक 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए एक 16MP का कैमरा दिया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com