वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को आठ बड़ी योजनाएं देने के बाद डीरेका मैदान में मौजूद लोगों को संबोधित किया।

इस दौरान जनता ने जय श्रीराम का घोष, हर हर महादेव का घोष कि तो पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री काशीवासियों का आभार व्यक्ति किया। उन्होंने कहा कि कई बरस बाद हम लोग सेना को अहसास करा सके कि पूरा देश आपके साथ है। सफल सर्जिकल स्ट्राइक पर देश के सभी लोगों ने सेना के योगदान को सराहा था।
कई बरसों के बाद हम सेना को अहसास करा सके हैं कि सवा सौ करोड़ का देश आपके पीछे खड़ा है। सेना के प्रति लगाव का एहसास कराना चाहिए,इस दीवाली सेना के जवानों को शुभकामनाएं भेजें।
उन्होंने ये भी कहा कि Modi Government ने सेना को छूट दे रखी है। सफल सर्जिकल स्ट्राइक इसका एक बेहतरीन example है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features