नईदिल्ली: नोटबंदी के बाद नदी-नाले से पुराने नोटों के मिलने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। ताजा मामला ऋषिकेश का है जहां कूड़ा बीनने वाले एक व्यक्ति को गंगा नदी के तट पर स्थित झाड़ियों से 9.80 लाख रुपये के पुराने अमान्य नोट मिले।

थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि कूड़ा बीनने वाला उत्तम थारू नेपाली है और उसने मुनि-की-रेती पुलिस थाना इलाका के तहत गंगा तट के आस पास स्थित झाड़ियों के पीछे पुराने 500 रुपए के नोट बिखरे देखे।
उन्होंने बताया कि कूड़ा बीनने वाले ने इन रुपयों को एक थले में रखा और इसे हमारे हवाले कर दिया। ये नोट करीब 9.80 लाख रुपये हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच जारी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features