नई दिल्ली। भारत के अचंत शरत कमल और जी साथियन ने पांचवीं वरीय जापान की कोकी नीवा और 15वीं वरीय यूया ओशिमा के खिलाफ शानदार जीत के साथ आईटीटीएफ वल्र्ड टूर प्लेटिनम कतर ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
दोहा में चल रही चैंपियनशिप में शरत ने कोकी नोवा को 8-11, 11-9, 11-8, 14-12, 11-9 से हराया। हालांकि साथियन के लिए ओशिमा के खिलाफ अंतिम-32 का राउंड काफी मुश्किल भरा रहा और मैराथन संघर्ष के बाद वह 6-11, 11-5, 2-11, 12-10, 10-12, 11-4, 11-8 से जीत दर्ज कर प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे।
साथियन और ओशिमा के बीच मैच में एक समय 15वीं वरीय जापानी खिलाड़ी 3-1 से आगे रहे, लेकिन पांचवें गेम में साथियन ने ड्यूस के बाद स्कोर 12-10 कर गेम जीता। इसके बाद साथियन ने आखिरी दो गेम जीते और मैच अपने नाम किया।
अगले राउंड में शरत का मुकाबला डेनमार्क के जोनाथन ग्रोथ से होगा। हालांकि पुरूष युगल क्वार्टरफाइनल में शरत और साथियन की जोड़ी को शीर्ष वरीय चीन की फांग बो और लिन गाओयुआन की जोड़ी से 12-10,10-12, 1-11, 10-12 से हार झेलनी पड़ी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features