मुंबई। सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में जेल जा चुकीं कन्नड़ एक्ट्रेस संजना गलरानी एक बार फिर पुलिस केस में फंसती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के खिलाफ एक टैक्सी ड्राइवर ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसके मुताबिक गाड़ी में एयरकंडिशन (AC) ना चलाए जाने पर एक्ट्रेस ने खूब गाली-गलौच की।
कैब ड्राइवर ने अपनी शिकायत में कहा है कि एसी चलाना कर्नाटक के कोविड -19 दिशानिर्देशों के खिलाफ है। हालांकि, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कहा है कि कैब ड्राइबर ने उन्हें काफी परेशान किया था और कोविड-19 प्रोटोकॉल के बारे में कोई बात नहीं की। वहीं, अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कैब ड्राइवर के मुताबिक, ‘मंगलवार सुबह को एक्ट्रेस दोम्मलूर के पास टैक्सी में सवार हुई थीं। इसके बाद उन्होंने एसी चलाने को कहा। लेकिन जब मैंने उनसे कहा कि मैं कोविड -19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इसे नहीं चलाउंगा तो एक्ट्रेस ने गुस्से में आकर एयर कंडिशन का लेवल एक स्तर से चौथे स्तर तक बढ़ा दिया और गाली-गलौच करने लगी।’ड्राइवर ने आगे कहा, ‘संजना जी ने मेरे खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मेरे खिलाफ अभियान चलाने की धमकी दी। वहहीं, मैंने कर्नाटक ड्राइवर्स फेडरेशन के साथ इस मामले को उठाया है।’
View this post on Instagram
वहीं, एक्ट्रेस संजना गलरानी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है,’क्या मैं एक कैब ड्राइवर को वॉर्निंग दे सकती हूं? मैं कभी इतना नीचे नहीं जाऊंगी। कैब ड्राइवरों के जरिए कितनी महिलाओं की बेइज्जती की जाती है साथ ही पूरा पैसा ना होने पर उन्हें कैब से नीचे तक उतार दिया जाता है। एक कस्टमर के तौर पर मुझे ये मेरा हक लगता है कि मैं पूरी सेवाएं मांगू। कैब ड्राइवर का आरोप महज कहानी है।’