सैफ अली खान और करीना कपूर ने एक-दूसरे को 5 साल डेट करने के बाद 2012 में शादी की थी. हर जगह दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आते हैं. सैफ पिछले साल दिसंबर में तैमूर के पापा बने थे. अपने तीनों बच्चों तैमूर, सारा और इब्राहिम के लिए सैफ का प्यार देखते ही बनता है, लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे लोगों को थोड़ी हैरानी जरूर हो सकती है. उन्होंने कहा है कि जब करीना और तैमूर घर में नहीं होते, तब उन्हें अच्छा लगता है.मोहब्बतें’ फिल्म के पुरे हुए 17 सालः 25 साल छोटी इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने वाले थे बिग बी, ये है सीक्रेट
कहा- ‘वीरे दी वेडिंग के पहले शेड्यूल में करीना, तैमूर को लेकर दिल्ली गई थी, तब मुझे घर में अकेले बहुत अच्छा लग रहा था. मुझे अपने आप में रहना पसंद है, लेकिन कुछ ही दिनों में मैं उन्हें मिस करने लगा. तैमूर मेरी जिंदगी का हिस्सा है, लेकिन मुझे अपना स्पेस भी पसंद है और उनके साथ रहना भी पसंद है.
हम लकी हैं कि हमें सहायता करने के लिए लोग हैं. अगर मुझे उनके साथ हमेशा रहना पड़े, तो मुझे खुशी नहीं होगी. वीरे दी वेडिंग के दूसरे शेड्यूल में करीना, तैमूर को लेकर नहीं गई थीं. उस समय वो मायूस लगता था, लेकिन अब करीना वापस आ गई हैं और तैमूर अब खुश है. करीना की एनर्जी के कारण घर संतुलित लगता है.’