करीना कपूर खान की भले ही मॉम बन गई हो और दो साल से कोई फिल्म न आई हो लेकिन उनकी फैन फॉलो कम नहीं हुई है। इन दिनों फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि करीना की फैन फॉलोइंग का एक नमूना सामने आया। प्रमोशन के दौरान बुधवार को करीना कपूर की मुलाकात उनकी एक नन्हीं फैन से हुई। करीना की यह फैन जब उनसे मिली तो इमोशनल हो गई। ऐसी इमोशनल की उसकी आंखों से आंसू बहने लगे।
इस वीडियो को करीना के साथ फिल्म प्रमोशन कर रही सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक मासूम-सी बच्ची करीना से मिलने पर रोने लगती है, आंसू आने लगते हैं, वह पोंछती जाती है और उसके चेहरे पर ऐसे एक्सप्रेशन है जैसे उसके यकीन नहीं हो रहा है। वह एक गिफ्ट पैकेट भी करीना को देती है जो कि करीना उसी समय खोलती है। उसे देखकर वह बच्ची को गले लगा लेती है और कहती है कि गिफ्ट वह अपनी कार में लगाएंगी। दोनों साथ में फोटो भी खिंचवाते हैं।