भोपाल मंडल के कई इलाकों में नॉन इंटरलॉकिंग के काम को लेकर कई ट्रेनों को कल से नौ दिसंबर तक बदले हुए रूट से चलाया जाएगा।
रेलवे प्रशासन भोपाल मंडल के बुदनी, भिड़ घाट, चोका व बरखेड़ा स्टेशनों पर 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम करवाएगा। इससे छह ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी।
कुशीनगर एक्सप्रेस कानपुर से वीरांगना लक्ष्मी बाई जंक्शन (झांसी) की जगह कानपुर-जबलपुर-इटारसी के रास्ते चलेगी। गोरखपुर से इन तारीखों में चलने वाली 22537 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस तय मार्ग भीमसेन-वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-बीना-इटारसी की जगह भीमसेन-ओहान-जबलपुर-इटारसी के रास्ते चलेगी।
ट्रेन 22538 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस इटारसी-जबलपुर-ओहान-भीमसेन के रास्ते जाएगी। गोरखपुर से 29 नवंबर से छह दिसंबर तक 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, एक व आठ दिसंबर को 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, पुणे से 28 नवंबर व पांच दिसंबर को चलने वाली 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन से 30 नवंबर और सात दिसंबर तक चलने वाली 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस कानपुर-भीमसेन-ओहान-जबलपुर-इटारसी के रास्ते चलेगी।
10 ट्रेनें 29 से तीन दिसम्बर तक रोककर चलाई जाएगी
पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-कचहरी स्टेशनों के बीच उपरिगामी पुल के गर्डर की लॉन्चिंग के चलते 29 नवम्बर से तीन दिसम्बर तक दस ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 29 नवंबर को गाड़ी संख्या 15707 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस दो घंटे, ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल 75 मिनट रोककर चलाई जाएगी।
इसी क्रम में 30 नवंबर को ट्रेन नंबर 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस 50 मिनट, गाड़ी संख्या 15707 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस 55 मिनट, ट्रेन नंबर 04005 जयनगर दिल्ली जं. विशेष गाड़ी 75 मिनट, एक दिसंबर को चलने वाली 04518 चंडीगढ़ गोरखपर जं. स्पेशल ट्रेन 75 मिनट, यशवंतपुर-गोरखपर जंक्शन स्पेशल 45 मिनट, तीन दिसंबर को चलने वाली 04005 जयनगर दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन 75 मिनट रोककर चलाई जाएगी। इसके अलावा तीन व पांच दिसंबर को चलने वाली 15030 पुणे गोरखपुर जं. एक्सप्रेस 45 मिनट रोककर चलाई जाएगी।