कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में जारी है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज मुरादाबाद में होगी.यात्रा में राहुल के साथ प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी.सुबह 10 बजे से जामा मस्जिद से यात्रा शुरू होगी.
न्याय यात्रा शहर के कई हिस्सों में होते हुए अमरोहा को जाएगी.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेता शामिल होंगे. प्रशासन ने न्याय यात्रा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. न्याय यात्रा के समय रुट पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. जिन रास्तों से यात्रा निकलती चली जाएगी उस रास्ते को तुरंत आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. जिससे शहर वासियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े.
न्याय यात्रा में शामिल होने वाले नेता राहुल गांधी के साथ मिलकर केंद्र सरकार पर खूब हमला बोल रहे है.नेताओं का कहना है कि आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से काफी परेशान हैं.किसान एमएसपी के लिए आंदोलन कर रहे हैं. पुलिस भर्ती में पेपर लीक होने से छात्र बेहाल हो गए हैं. राहुल गांधी इन तमाम मुद्दों को उठाकर भाजपा को आईना दिखाने की कोशिश कर रहे है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features