एक ओर फीस को लेकर स्कूलों और अभिभावकों के बीच ठन रही है, वहीं दूसरी ओर कानपुर के विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। विश्वविद्यालय के फैसले से लाखों छात्रों काे राहत मिलेगी। विवि प्रशासन के निर्णय को महाविद्यालय एसोसिएशन ने भी सराहा है।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले पांच लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस सत्र में किसी तरह की फीस न बढ़ाने का फैसला किया है। कुलसचिव डॉ.अनिल यादव ने बताया कि कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय ने शुल्क बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव शासन में भेजने की तैयारी की थी।
बाद में निर्णय लिया गया कि फिलहाल किसी पाठ्यक्रम में फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। पिछले साल जो फीस थी, वही छात्र-छात्राओं को देनी होगी। विश्वविद्यालय में मौजूदा समय में चिकित्सा, प्रबंधन, आइटी समेत कुल 50 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित हैं। कुलसचिव ने कहा कि कॉलेज चाहें तो अपने स्तर पर फीस घटा सकते हैं। यह निर्णय कॉलेज प्रबंधन खुद ले सकेगा।
- यह फैसला सरहानीय है। क्योंकि अभी जो परिस्थितियां हैं, छात्र और अभिभावक परेशान ही होंगे। निश्चित तौर पर छात्रों को इससे राहत मिलेगी। -विनय त्रिवेदी, अध्यक्ष, उप्र स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन