कानपुर: जिला जज ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बालिका ग्रह का किया निरीक्षण, कही यह बड़ी बात
बालगृह बालिका में कोविड संक्रमित बालिकाओं के मिलने के बाद बुधवार को जिला जज ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बालिका ग्रह का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी संक्रमितों के बारे में अधीक्षका से जानकारी ली। सीएमओ को निर्देश दिए की इलाज में किसी तरह की कोई लापरवाही न हो। दवा की कोई कमी न होने पाए। स्वरूप नगर स्थित बालगृह बालिका में मंगलवार को सभी 161 बालिकाओ का कोरोना टेस्ट किया गया था। इसमे पाक्सो एक्ट के तहत आयी युवतियां उनके बच्चे भी शामिल थे। इसके साथ ही स्टाफ के कर्मचारियों का भी सैंपल लिया गया।
बालिकाओं को किया गया क्वारंटीन
शाम को आई रिपोर्ट में 11 बालिकाएं और तीन बच्चे संक्रमित पाए गए। इस सभी को अलग रखा गया है, जबकि अन्य बालिकाओं को क्वारंटीन कर दिया गया। इसी क्रम में जिला जज आरपी सिंह, डीएम आलोक कुमार तिवारी, पुलिस और सीएमओ मेडिकल टीम के साथ बालिका गृह पहुंचे। कोविड प्रोटोकाल के चलते जिला जज कार्यालय तक गए और यहां अधीक्षका से सभी बिंदुओं पर जानकारी की। साफ सफाई, सुरक्षा और इलाज संबंधी दिशा निर्देश दिए। अधीक्षका उॢमला गुप्ता ने बताया कि जिला जज ने सभी बालिकाओं के बारे में जानकारी ली। सुरक्षा और उपचार संबधी दिशानिर्देश दिए हैं।