जिले में अब कोरोना वायरस लुकाछिपी का खेल खेल रहा है। कभी आक्रामक होता है तो कभी दुबक जाता है। शुक्रवार को एक और कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया, जिससे कोरोना से मौत का आंकड़ा 709 हो गया। जिले में 82 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राहत की बात है कि कोरोना को मात देने में 176 कामयाब हुए हैं, उसमें से 37 कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए और 139 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। इसके साथ ही जिले में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 24,020 पहुंच गया।
जिले में कोरोना संक्रमित 27,175 हो गए हैं, उसमें से एक्टिव केस 2,446 हैं। सीएमओ डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि कोतवाली निवासी 31 वर्षीय युवक को कोरोना का संक्रमण था। उसे सांस लेने में दिक्कत होने पर हैलट के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था। फेफड़े में संक्रमण होने से उसे सेप्सिस हो गई, जिससे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
होम आइसोलेशन से 17 हजार हुए स्वस्थ
जिले में होम आइसोलेशन से अब तक रिकार्ड मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को 139 संक्रमित होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ घोषित किए गए। इसके साथ ही जिले में होम आइसोलेशन से स्वस्थ होने वालों की संख्या 17,007 स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। वहीं, कोविड हॉस्पिटल से इलाज कराकर 7,013 स्वस्थ हुए हैं।