कानपुर में बुजुर्ग की मौत से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, थाने घेरकर लगाए पुलिस मुर्दाबाद के नारे
पत्नी से विवाद में पुलिस द्वारा पकड़े गए बेटे की रिहाई के लिए गुहार लगाकर लौटे बुजुर्ग की सदमे से मौत होने पर गुरुवार की सुबह जानकारी होते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया। साढ़ थाने का घेराव करते हुए सड़क जाम कर दी और पुलिस के हटाने का प्रयास करने पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा भी पहुंच गए और लोगों को दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का भरोसा देकर शांत कराया।
साढ़ थाना क्षेत्र में जरसरा गांव की पूर्व प्रधान निशा पासवान का पति सुरेंद्र से मंगलवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसपर निशा ने मंगलवार शाम कंट्रोल रूम पर पति पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए सूचना दी थी। आरोप है कि कंट्रोल रूम की सूचना पर थाने के दारोगा ब्रजमोहन पाल सुरेंद्र को पकड़कर थाने ले गए और पिटाई करके हवालात में डाल दिया। बुधवार सुबह बुजुर्ग पिता 62 वर्षीय सुखराम बहू निशा के साथ सुरेंद्र को छुड़ाने थाने पहुंचे। बुजुर्ग पिता ने पुलिस से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी और सुरेंद्र को जेल भेज दिया।
स्वजन का आरोप है कि बेटे के जेल जाने बाद बुजुर्ग सुखराम की तबियत बिगड़ गई और सदमे में शाम को उनकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह आक्रोशित स्वजन के साथ ग्रामीणों की भीड़ ने थाने के अंदर शव रखकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणों ने आरोपित दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रमईपुर-साढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ घाटमपुर रवि कुमार सिंह सर्किल फोर्स लेकर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास करते रहे। इस दौरान मौके पर पहुंचे बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने आरोपित दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया। इसपर भीड़ शांत हुई और एफआईआर की कॉपी मिलने पर शव थाने से हटाने को तैयार हुई।