शहर में कोरोना संक्रमण का कहर थम नहीं रहा है, रोजाना नए केस मिलने से हॉट स्पॉट और कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। उर्सला अस्पताल कैंपस में कलस्टर केस निकलने के बाद कचहरी कंटेनमेंट जोन में आ गई है। डीएम और सीएमओ की रिपोर्ट के बाद जिला जज अशोक कुमार सिंह ने आठ जुलाई तक कचहरी बंद करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान जिन मुकदमों में सुनवाई होनी थी, उनमे आगे की तारीख दे दी गई है।
कचहरी खोले जाने को लेकर जिला जज ने डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि 18, 21 और 24 जून को उर्सला परिसर में रहने वालों के सैंपल लिए गए थे। इसमें तीन लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि इस स्थान से सिविल कोर्ट की दूरी 500 मीटर के अंदर है।
उपरोक्त तीन रिहायशी कलस्टर केस की वजह से कचहरी परिसर भी कंटेनमेंट जोन में है। ऐसे में कचहरी को आठ जुलाई तक बंद रखा जाना चाहिए। जिस पर जिला जज ने आठ जुलाई तक कचहरी बंद रखने का आदेश दिया। इस दौरान प्रतिदिन गिरफ्तार होने वाले आरोपितों के रिमांड और जमानत कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला जज ने जिलाधिकारी और सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि वह कंटेनमेंट रहने तक प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट देंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features