अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काबुल में हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट की निंदा की है जिसमें 95 लोग मारे गए थे और 160 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले बाद ट्रंप ने एक कड़ा बयान दिया। ट्रंप ने कहा, ‘अब सभी देशों को तालिबान और उसका समर्थन करने वाले आतंकी ढांचे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।’
ट्रंप ने कहा, ‘मैं शनिवार को काबुल में हुए घृणित कार बम हमले की निंदा करता हूं कि जिसमें कई निर्दोष नागरिक मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। यह क्रूर हमला हमारे और हमारे अफगान साझेदारों के संकल्प को मजबूत करता है।’ अफगानिस्तान को आतंकवादियों से मुक्त कराने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए ट्रंप ने कहा, ‘तालिबान की क्रूरता नहीं चलेगी।
काबुल के भीड़भाड़ वाले इलाके में विस्फोटकों से भरी एंबुलेंस में शनिवार को विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 95 लोग मारे गए और 160 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह इस युद्धग्रस्त देश में हाल के वर्षों में हुआ सबसे बड़ा हमला है।