8 मार्च यूं तो महिला दिवस के लिए जाना जाता है लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इस दिन किडनी दिवस भी मनाया जाता है. साल 2006 से इसकी शुरुआत हुई थी. आइए जानते हैं किडनी के बारे में कुछ मजेदार बातें…
1. एक वयस्क की किडनी का भार 142 ग्राम होता है. यह मानव मुट्ठी के बराबर होती है.
2. अभी तक सबसे बड़ी पथरी 1.1 किलोग्राम की पाई गई है.
3. अगर कोई बच्चा एक किडनी के साथ पैदा हुआ है तो उसकी दूसरी किडनी का साइज दो किडनियों के बराबर हो जाता है.
4. दाहिनी किडनी, लीवर (यकृत) के ठीक नीचे होती है और मानव के आंतरिक अंगों में सबसे बड़ी होती है. बांयी तरफ की किडनी दाहिनी की अपेक्षा छोटी होती है.
5. किडनी में 1.15 मिलियन कोशिकाएं होती हैं. इन्हें नेफ्रॉन कहा जाता है. अगर इन्हे जोड़कर एक धागा बनाया जाय तो वह 8 किमी लम्बा होगा.
6. किडनी एक दिन में 400 बार खून की सफाई करती है.
7. अगर मानव शरीर में ब्लड प्रेशर की कमी होती है तो किडनी रक्त की धमनियों को सिकुड़ने का संदेश देती है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features