
#बड़ी खबर: भारत ने अफगानिस्तान में 116 परियोजनाओं की ली जिम्मेदारी…
आपको बता दें कि ट्रंप ने गुरुवार को उत्तर कोरिया के व्यापारिक साझेदारों के खिलाफ एक शासनादेश पर हस्ताक्षर कर आर्थिक प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं। उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दवाब बढ़ा है। जोकि ट्रंप और किम की बयानवाजी से लगातार बढ़ रहा है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएन संबोधन में कहा था कि वह 26 मिलियन के देश उत्तर कोरिया को पूरी तरह तबाह कर देंगे। उन्होंने किम जोंग को सुसाइड मिशन पर जाने वाला रॉकेट मैन बताया था।
वहीं उत्तर कोरिया ने कहा, ट्रंप के बयान से यह साबित हो गया है कि हमारे परमाणु कार्यक्रम सही रास्ते पर जा रहे हैं। किम जोंग ने कहा कि ट्रंप अपेक्षा से ज्यादा परिणामों का सामना करेंगे। हालांकि जोंग ने यह नहीं बताया कि उनका अगला कदम क्या होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features