अगले ‘सिविल सर्विस डे’ पर खेती-किसानी और ग्रामीण विकास में रुचि रखने वाले अफसरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्यों का पुरस्कार मिल सकता है। पीक आवर में थमी मेट्रो की रफ्तार, दूसरी मेट्रो में भेजे गए यात्री…
पीक आवर में थमी मेट्रो की रफ्तार, दूसरी मेट्रो में भेजे गए यात्री…
केंद्र सरकार ने सिविल सर्विस डे के लिए जिन चार योजनाओं का चयन किया है उनमें तीन कृषि और ग्रामीण विकास पर आधारित हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इन पुरस्कारों के लिए अधिक से अधिक अफसरों से भागीदारी कराने का आग्रह किया है।
शासन के एक अधिकारी बताते हैं कि केंद्र सरकार ने इस बार अपनी चार फ्लैगशिप योजनाओं और आधा दर्जन से अधिक क्षेत्रों में इनोवेशन को पुरस्कारों के लिए तय किया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहन, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण) व दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में प्रगति पुरस्कार का आधार बनेगी। इनमें तीन योजनाएं किसानों व ग्रामीणों से सीधे तौर पर जुड़ी हैं।
सरकार डिजिटल पेमेंट के प्रोत्साहन को गवर्नेंस में पारदर्शिता के लिए अहम मान रही है। अब शासन से लेकर जिले तक के अधिकारियों को इस पर काम करना है।
इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन, जल संरक्षण, ऊर्जा, शिक्षा व स्वास्थ्य तथा महिला व बाल विकास पर केंद्रित सफल इनोवेशन पर भी पुरस्कार मिलेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सहजता व पारदर्शी तरीके से मिले और गुड गवर्नेंस का लक्ष्य हासिल हो, इसके लिए ये पुरस्कार दिए जाते हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री से हर जिले को कम से कम एक प्राथमिकता वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है। जिले एक से अधिक कार्यक्रम व इनोवेशन के साथ शामिल हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री ये पुरस्कार स्वयं देते हैं। इसके लिए सरकार हर साल केंद्र की सर्वोच्च प्राथमिकता से जुड़ी चुनिंदा फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति और लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए अफसरों द्वारा किए जा रहे इनोवेटिव प्रयोगों को चुनती है। पुरस्कार के रूप में एक ट्राफी तथा पुरस्कृत जिले या संस्था को 10 लाख रुपये नकद दिए जाते हैं।
– डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहन
– प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण)
– दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
इन क्षेत्रों में इनोवेशन भी दिलाएंगे अवार्ड : पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन, जल संरक्षण, ऊर्जा, शिक्षा व स्वास्थ्य और महिला व बाल विकास
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					