
गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर जिस तरीके में अन्नदाताओं का आंदोलन नजर आया, वो देख पूरा देश आक्रोशित हुआ तथा कई प्रकार के प्रश्न भी उठाए गए। किसानों का सपोर्ट करने वाले लोग भी इस प्रदर्शन के विरुद्ध बोलने को विवश दिखाई दिए। किन्तु गायिका एवं अभिनेत्री हिमांशी खुराना अपने रुख पर कायम हैं। वे इस हिंसक प्रदर्शन के पश्चात् भी किसानों का सपोर्ट कर रही हैं। वे सभी से आग्रह कर रही हैं कि वे किसानों के लिए अपना सपोर्ट जारी रखें।
ध्यान हो कि हिमांशी ने ये बयान सोशल मीडिया पर ट्वीट के माध्यम साझा नहीं किया है, बल्कि जिस वक़्त वे अपने बॉयफ्रेंड आसिम रियाज संग जा रही थीं, तब पैपराजी को देख अभिनेत्री ने ये कहा। हिमांशी ने चर्चा के दौरान पैपराजी से बोलती हुई सुनाई दीं- आज मूड ठीक नहीं है, आप किसानों का सपोर्ट करते रहें। इतना बोल हिमांशी खुराना वहां से चली गईं। उनके चेहरे को देख स्पष्ट समझा जा सकता था कि वे नाराज एवं मायूस हैं।
वही अब उनकी नाराजगी उस हिंसक प्रदर्शन को लेकर है अथवा फिर अन्नदाताओं के विरुद्ध व्यक्तियों के सख्त रुख पर, ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। किन्तु हिमांशी का ट्रैक रिकॉर्ड देख कहा जा सकता है कि वे किसानों के सपोर्ट की ही बात कर रही हैं। जब से दिल्ली में देश के किसानों ने अपना आंदोलन आरम्भ किया है, कई स्टार्स इसे अपना समर्थन दे रहे हैं। इस सूचि में हिमांशी खुराना का नाम भी सम्मिलित हैं जिन्होंने ना केवल तीनों कृषि कानूनों के विरुद्ध बोला है, बल्कि उनके विरोध प्रदर्शन में भाग भी लिया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features