क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलरकर ने टीम इंडिया के दोनों युवा गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह दोनों मिलकर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। बता दें कि इन दोनों ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका में खेली गई 6 वन-डे मैचों की सीरीज में रिकॉर्ड 33 विकेट लिए। द. अफ्रीका में अभी तक खेली गई द्विपक्षीय सीरीज में किसी भी स्पिरन ने इतने विकेट हासिल नहीं किए थे। इनमें कुलदीप ने सबसे अधिक और चहल ने विकेट अपने नाम किए।
तेंदुलकर ने कहा कि मुझे भरोसा है कि कुलदीप और चहल विदेशों में भी भारत के शानदार प्रदर्शन करेंगे क्योंकि सभी देशों के बल्लेबाजों को इन दोनों गेंदबाजों से निपटने के लिए तोड़ निकालना पड़ेगा। इस वक्त पूरी दुनिया इन दोनों की गेंद कैसे खेले के तोड़ पर लगा होगा।
तेंदुलकर का मानना है कि जब तक दुनिया इन गेंदों का काट न खोज ले तब तक ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने की कोशिश करते रहना चाहिए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features