भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव एक मात्र भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे में दो बार हैट्रिक ली है। टेस्ट मैच में डेब्यू को याद करते हुए कुलदीप ने बताया कि पूर्व कोच ने उनके सामने शर्त रखी थी कि पहले मैच में पांच विकेट हासिल करना होगा।
कुलदीप ने बताया कि पूर्व कोच ने उनको टेस्ट डेब्यू करने की जानकारी थी और साफ कहा था कि मैच में पांच विकेट लेने होंगे। वार्नर उनके टेस्ट करियर का पहला विकेट थे और यह उनके लिए यादगार है।
कुंबले ने बोला था पांच विकेट लेने होंगे
TV चैनल NDTV से बात करते हुए कुलदीप ने बताया, “मैं धर्मशाला में किए अपने टेस्ट डेब्यू के बारे में याद करके भावुक हो जाता हूं। मेरे लिए जो उस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी बात थी कि कैसे प्रदर्शन करना है। मुझे वो दिन याद है, अनिल सर मेरे पास आए थे और कहा आप कल के मुकाबले में खेलेंगे, आपको पांच विकेट हासिल करने होंगे।”
मैं दबाव में था, बहुत ही ज्यादा नर्वस
“यह सुनकर मैं कुछ समय के लिए शांत हो गया और इसके बाद बोला हां सर, मैं 5 विकेट जरूर हासिल करूंगा। शिवरामाकृष्णन ने मुझे मेरी टेस्ट कैप दी थी। उन्होंने मुझे कुछ सलाह भी दी, मुझे याद नहीं है क्या थी वो क्योंकि उस वक्त मैं बिल्कुल ही समझ नहीं पा रहा था क्या हो रहा है। मैं बहुत ही ज्यादा दबाव महसूस कर रहा था, मैं काफी नर्वस भी था। मुझे लग रहा था यह बहुत बड़ा मंच है मैं यहां कैसे प्रदर्शन कर पाउंगा।”
वार्नर को प्लान बनाकर आउट किया
“लंच से पहले मैंने कुछ ओवर की गेंदबाजी की और फिर काफी सहज महसूस करने लगा। इसके बाद सोच लिया मैं इसे किसी रणजी मुकाबले की तरह खेलूंगा। लंच तक मैं इस बात का प्लान बना रहा था कि डेविड वार्नर का विकेट कैसे हासिल करना है। मैंने फैसला लिया कि उनको दो चार फ्लाइट डिलिवरी करूंगा ताकि वो आगे आकर खेलें। इसके बाद मैं फ्लिपर डालूंगा हो सकता है वो बैटफुट पर खेलने की कोशिश करें और विकेट के पीछे कैच हो जाए और ऐसा ही हुआ भी। यह मेरा पहला टेस्ट विकेट था इसको लेकर मैं काफी भावुक हो गया और मेरी आंखे लगभग भर आई थी।”