नई दिल्ली| पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है| पर्रिकर ने पाकिस्तान को ज्यादा शोर करने वाला खाली डब्बा बताया है| उनहोंने कहा है कि यही वजह है कि पाकिस्तान ज्यादा शोर करता है| पर्रिकर का यह बयान भारतीय नागरिक कुलभूषण को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत की ओर से मौत की सजा सुनाई जाने के बाद हो रहे विवाद पर आया है|

पूर्व रक्षा मंत्री का तगड़ा बयान
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसके पास खाली वक्त बहुत है| और इस खाली वक्त में उसे कुछ न कुछ करते रहना होता है| उन्होंने पाकिस्तान को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अभी समय है, कुलभूषण को भारत भेज दिया जाए तो अच्छा रहेगा नहीं तो हम इसका बदला लेने में सक्षम हैं|
पूर्व रक्षा मंत्री एंव वर्तमान में गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि एक कहावत है जिसका मतलब है कि खाली डिब्बे सबसे ज्यादा शोर करते हैं| इसलिए पाकिस्तान पर हमें ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए|
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को समझना चाहिए कि यदि भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो उसके पास मुकाबला करने की ताकत नहीं है| लेकिन हम शांतिप्रिय हैं| हम उकसावा नहीं चाहते, इसलिए उन्हें जाधव को वापस भेज देना चाहिए|
उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक ने वे परमाणु ताकत के इस्तेमाल की बातें करना बंद कर दिया| मुझे उम्मीद है कि वह समझ गए होंगे कि वह हमें ब्लैकमेल नहीं कर सकते क्योंकि भारत के पास उनसे लोहा लेने की शक्ति है|
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features