बावल रोड पर जाट धर्मशाला का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय इस्पात मंत्री चौ. बिरेंद्र सिंह थे। अध्यक्षता प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने की। विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास व जाट समाज के प्रधान चौ. चरण सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस्पात मंत्री ने कहा कि जाट समाज के लोग किसी भी तरह से पीछे नहीं हैं। खेलों से लेकर अन्य क्षेत्रों में भी समाज के बच्चे अपना नाम चमका रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जाट समाज के लोग अब कृषि कार्य व सरकारी नौकरी के मोह से बाहर आएं और व्यवसाय की ओर ध्यान दें, ताकि वे लोग नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने के काबिल बने। उन्होंने कहा कि किसानों के मसीहा सर छोटूराम ने किसानों के कल्याण व भलाई के लिए जो कार्य किए हैं, वो किसी से छिपे नहीं है।
उन्होंने कहा कि जमीन की जोत पीढ़ी दर पीढ़ी छोटी होती जा रही है। आने वाले समय में बच्चों के नाम इंतकाल में एकड़ की बजाय गजो में जमीन चढ़ेगी। उन्होंने जाट धर्मशाला के लिए 21 लाख रुपये एमपी फंड से तथा निजी कोष से एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम अध्यक्ष वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भावी पीढ़ी को रास्ता दिखाने के लिए उनमें नये संस्कार पैदा करने होंगे, ताकि भावी पीढी उन गुणों के आधार पर सेवा संतोष व सभ्यता के भाव से समाज के लिए कार्य कर सकें। बलिदान व त्याग हमारा गहना है, हम उसे छोड़ेंगे नहीं।
उन्होंने कहा कि किताबों में हमारी कौम को लुटेरा कहा गया, जबकि जाट समाज लुटेरा नहीं बल्कि लुटेरों का मुकाबला करने वाला है। वित्त मंत्री ने कहा कि सर छोटूराम व कमेरे वर्ग के लिए जो कार्य करके दिखाए उन्हीं की बदौलत आज हमारे सिर पर पगड़ी है।