इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) से पहले लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर ने एक ऐसा बयान दिया है, जो माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर कसा गया तंज है। हालांकि गंभीर ने कहीं भी धोनी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनका यह कहना कि ऐसा कप्तान होना अच्छा है, जो बल्लेबाजी भी कर सकता है, ऐसा लगता है कि धोनी के लिए ही किया गया कमेंट है।

गंभीर से जब पूछा गया कि आईपीएल 2022 में उन्हें राहुल और उनकी कप्तानी से क्या अपेक्षा है, तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘कप्तान टीम के लिए फ्लैग बीयरर होते हैं, तो राहुल टीम के लीडर होंगे ऑन-फील्ड और ऑफ फील्ड भी। यह जरूरी है कि केएल राहुल बैटर के तौर पर टीम में मौजूद रहें। केएल राहुल ऐसे कप्तान जो बैटिंग भी कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि मैंने आपको यह फर्क समझा दिया है।’
गंभीर चाहते हैं कि राहुल फीयरलेस होकर खेलें और इसके लिए उन्हें टीम मैनेजमेंट की ओर से पूरी आजादी भी होगी। गंभीर ने कहा, ‘हर कप्तान को रिस्क लेना सीखना ही चाहिए। मैं चाहूंगा कि राहुल रिस्क लें, लेकिन वह रिस्क कैलकुलेटेड हो। हमारे पास विकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डिकॉक होंगे, तो ऐसे में राहुल विकेटकीपिंग की ड्यूटी से भी फ्री होंगे।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features