संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का विरोध करणी सेना समेत कई संगठनों द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल गुरुग्राम में एक स्कूल बस पर प्ररदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव की पूरे देश में निंदा हो रही है।
उस घटना की आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कड़ी निंदा की है। केजरीवाल ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस से पूर्व आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के बस पर पथराव एक निंदनीय घटना है
केजरीवाल ने कहा कि पहले मुस्लिमों पर हमला हुआ हम चुप रहे, फिर दलितों पर हमला हुआ हम तब भी चुप रहे लेकिन अब ये हमारे बच्चों के पीछे पड़े हैं तो क्या हम अब भी चुप ही रहेंगे।