दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो अपने सभी विपक्षियों से एक जैसा ना समझें, हर कोई राहुल गांधी नहीं है। केजरीवाल ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि मोदीजी को अपने सभी विपक्षियों को सीबीआई का डर दिखाने की कोशिश ना करें क्योंकि सब राहुल गांधी नहीं हैं।
![केजरीवाल बोले- 'मोदीजी आपका हर विपक्षी राहुल गांधी नहीं है'](http://hindi.tosnews.com/wp-content/uploads/2016/12/150526193506_arvind_kejriwal_624x351_afpgetty.jpg)
केजरीवाल ने ये ट्वीट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए किया था। इस ट्वीट में ममता बनर्जी ने उनकी पार्टी टीएमसी के सांसद को सीबीआई की तरफ से तीन बार फोन आने की बात कही थी। साथ ही सुश्री बनर्जी ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया था।