केदारनाथ उपचुनाव के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में किया सील

रुद्रप्रयागः 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन कुशलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद सभी 173 पोलिंग बूथों से लौटी ईवीएम मशीनों तथा निर्वाचन सामग्री को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच सील कर दिया गया है। केदारनाथ उप निर्वाचन में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 90 हजार, 875 थी। गौरतलब 20 नवंबर को हुए मतदान में कुल 53 हजार 513 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। जिसमें 28 हजार 345 महिला मतदाता तथा 25 हजार 168 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।

23 नवंबर को मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी
बता दें कि केदारनाथ उपचुनाव के मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन की निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखते हुए सील किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे, रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला सहित भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों के अभिकर्ता मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा के केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन सफलता पूर्वक सम्पन होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल वापस पहुंच गई हैं तथा ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच में स्ट्रांग रूम में रखा गया है तथा प्रेक्षक की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम सील किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।

मतगणना के लिए लगाई जाएंगी 14 टेबिल
वहीं, आगे कहा कि मतगणना कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही मतगणना हेतु 14 टेबिल लगाई जाएंगी जिसके लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में तैनात सभी जोनल, सेक्टर, नोडल, पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस जवानों, परिवहन विभाग, खाद्य विभाग सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे ने बताया कि केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कर लिया गया है तथा ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com