देहरादून: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे बताया जा रहा है कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली के समीप कंडी से गिरकर एक बच्चे की जान चली गई। कहा जा रहा है कि बच्चा एक नेपाली श्रमिक द्वारा कंडी से केदारनाथ ले जाया जा रहा था। इसी के चलते यह दुर्घटना हो गई। दुर्घटना के पश्चात् से मजदूर फरार चल रहा है।

वही केदारनाथ जाते वक़्त रविवार को एक बच्चे की कंडी से गिरकर मौत हो गई। लिनचोली के पास रास्ते में 200 मीटर नीचे खाई में गिरने से बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के पश्चात् से श्रमिक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में सोनप्रयाग कोतवाली में नेपाली श्रमिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है।
वही पुलिस ने बच्चे का शव खाई से निकाल दिया है। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक, आगरा निवासी बच्चा व उसका परिवार केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए थे। वही अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र पर कोहराम का माहौल है। खैर पुलिस ने सभी को सतर्क रहने की हिदायत दी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features