केरल में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ ने काफी ज्यादा तबाही मचाई है. इसके चलते लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. अब सरकार राज्य को फिर से बेहतर बनाने में जुट गई है. इस बीच, भारतीय स्टेट बैंक और जीवन बीमा निगम (LIC) ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
भारतीय स्टेट बैंक केरल बाढ़ पीड़ितों की खातिर स्पेशल लोन ऑफर लेकर आया है. एसबीआई की तरफ से किए गए ट्वीट के मुताबिक इस ऑफर के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा.
इस लोन के लिए किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी. यह पेशकश 30 नवंबर 2018 तक किए गए आवेदनों के लिए है.
एलआईसी हाउसिंग ने 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर से 15 लाख रुपये तक के ऋण की पेशकश की है. एलआईसी हाउसिंग का यह ऑफर 31 अक्टूबर तक वैध रहेगा.
मुत्थूट फाइनेंस ने भी 10 लाख रुपये तक का कर्ज देने की पेशकश की है. इसके लिए 20 साल तक की भुगतान अवधि चुनी जा सकती है.
बता दें कि केरल में भारी बारिश के चलते काफी ज्यादा बाढ़ आ गई थी. इसके चलते 324 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा तकरीबन 10 लाख लोग बेघर हो गए हैं.