करेल: केरल की 20 लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। इन लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण यानि 23 अप्रैल को मतदान हुआ था। केरल में कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट यूडीएफ और सीपीएम नीच एलडीएफ और बीजेपी मुख्य पार्टियां हैं।
वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और तिरुवनंतपुरम पर शशि थरूर चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए केरल के नतीजों पर भी देश की निगाहें टिकीं हुई हैं। सुबह 10 बजे तक केरल में शुरुआती रुझान के अनुसार सभी 20 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस नीत यूडीएफ आगे चल रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वीए भाकपा के सीपी सुनीर से 34989 मतों से आगे चल रहे हैं। राजग उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली काफी पीछे चल रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से मौजूदा सांसद शशि थरूर अपने प्रतिद्वंद्वी के राजाशेखरन से 2452 मतों से आगे चल रहे हैं।
एर्नाकुलम निर्वाचन सीट पर कांग्रेस के हिबी ईडेन माकपा के पी राजीव से 17748 मतों से आगे चल रह हैं। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार अल्फोंस कन्नमथनम को अभी 13443 मत मिले है। मावेलीक्करा में कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा.एलडीएफ से 1719 मतों से आगे चल रहे हैं।