अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में ब्रेन की सर्जरी के बाद तकरीबन एक सप्ताह से स्वास्थ्य लाभ ले रहे केशव प्रसाद मौर्य से मिलने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने यूपी के उप मुख्यमंत्री का हालचाल जानने के दौरान चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी भी ली।
यहां पर बता दें कि ठीक एक सप्ताह पहले ही 28 मई को एम्स में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के ब्रेन की सर्जरी की गई थी।
न्यूरो सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उनकी सर्जरी की और उनके मस्तिष्क से घाव को निकाला था। डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें आइसीयू में रखा गया है। एम्स प्रशासन का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। वह पूरे होश में हैं।
यहां पर बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य को एक दौरा पड़ने के बाद 25 मई को एम्स में भर्ती कराया गया था। एमआरआइ जांच में पता चला कि मस्तिष्क में घाव होने के कारण उन्हें दिक्कत हुई थी, इसलिए उस घाव को हटाने के लिए सर्जरी की गई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features