कैपटाउन में विरूष्का की 50% सेल वाली शॉपिंग, सोशल मीडिया पर TROLL

कैपटाउन में विरूष्का की 50% सेल वाली शॉपिंग, सोशल मीडिया पर TROLL

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों साउथ अफ्रीका के कैपटाउन में हैं. जहां क्रिकेटर साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगे. हाल ही में विरूष्का की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें विराट पत्नी के साथ शॉपिंग करते दिख रहे हैं. विराट के फैन क्लब का दावा है कि यह फोटो साउथ अफ्रीका की है. जहां ये लवबर्ड शॉपिंग कर रहा है. लेकिन फोटो में एक मजेदार बात है जिसे फैंस काफी नोटिस कर रहे हैं. दरअसल, ये दोनों जिस दुकान के बाहर खड़े हैं वहां सामान पर 50% सेल चल रही है.कैपटाउन में विरूष्का की 50% सेल वाली शॉपिंग, सोशल मीडिया पर TROLL
 

सोशल मीडिया पर यूजर्स विराट-अनुष्का की सेल वाली शॉपिंग का मजाक उड़ा रहे हैं. इस पावर कपल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, विराट- मैं अभी तक शादी का खर्चा चुका रहा हूं और तू सेल में शॉपिंग कर रही है. जिसपर अनुष्का कहती हैं- 2 बैग आगे से उठा लेना.
 

एक और यूजर ने लिखा, विराट- देखो अनुष्का मैं 50% वाला नहीं हूं, 100% वाला हूं. एक ने मजाकिया ट्वीट करते हुए लिखा, कोहली वेडिंग प्लानर के दिए गए बिल को देखते हुए, अनुष्का- बेबी शॉपिंग पर चलें क्या. विराट- मैं एक सही जगह जानता हूं.
 

एक यूजर ने लिखा, विराट ने अनुष्का से कहा- रिसेप्शन पर इतना खर्चा करने के बाद सेल में ही शॉपिंग करनी पड़ेगी.
 

गौरतलब है कि अनुष्का केप टाउन में टीम इंडिया के साथ ही कलिनन होटल में रूकी हुई हैं. 5 जनवरी से साउथ अफ्रीका के साथ 3 टेस्ट, 6 ODI और 3 T20 मैचों की सीरीज होनी है.
 

बता दें, विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली में शादी के बाद दिल्ली और मुंबई में दो पार्टियां आयोजित की. जिसमें बालीवुड और राजनीतिक जगत की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की.
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com